टाटा मोटर्स का बड़ा ऐलान: 14 अक्टूबर को कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का डिमर्जर
मुंबई। भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd.) ने अपने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 से इसका कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) बिजनेस आधिकारिक तौर पर अलग हो जाएगा। वहीं, 14 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।
इसका मतलब है कि 14 अक्टूबर से पहले जिन निवेशकों के पास टाटा मोटर्स के शेयर होंगे, उन्हें नई डिमर्ज्ड एंटिटी (Demerged Entity) के शेयर भी मिलेंगे।
एक शेयर पर मिलेगा एक शेयर
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि पात्र शेयरधारकों (Eligible Shareholders) को हर एक शेयर पर डिमर्ज्ड बिजनेस का एक शेयर मिलेगा। यह डिमर्जर निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है, क्योंकि अब टाटा मोटर्स का बिजनेस दो अलग-अलग हिस्सों में बंटकर स्टॉक मार्केट में ट्रेड करेगा।
नई पहचान: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड
डिमर्जर के बाद मौजूदा लिस्टेड कंपनी का नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) कर दिया जाएगा। वहीं, डिमर्ज्ड कमर्शियल व्हीकल बिजनेस एक नई, स्वतंत्र और लिस्टेड इकाई के रूप में बाजार में आएगा। प्रबंधन ने विश्लेषकों के साथ बैठक में बताया कि नया CV बिजनेस नवंबर 2025 के मध्य तक स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग शुरू कर सकता है, बशर्ते नियामकीय मंजूरी मिल जाए।
JLR में प्रोडक्शन संकट
डिमर्जर की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब टाटा मोटर्स की यूके यूनिट जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover – JLR) उत्पादन संकट का सामना कर रही है। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि JLR का प्रोडक्शन पॉज़ 1 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, बाद के अपडेट्स में कंपनी ने बताया कि धीरे-धीरे ऑपरेशंस पटरी पर आ रहे हैं, लेकिन उत्पादन शुरू होने की कोई स्पष्ट समयसीमा साझा नहीं की गई है।
ब्रोकरेज हाउस की राय
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ (Jefferies) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में पैसेंजर व्हीकल डिमांड को लेकर वह आशावादी है। हालांकि, उसने टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल मार्जिन और हाल ही में किए गए Iveco अधिग्रहण (Acquisition) पर सवाल उठाए हैं। इस वजह से उसने स्टॉक पर अंडरवेट रेटिंग दी है और ₹575 का प्राइस टारगेट तय किया है।
शेयर बाज़ार में उछाल
रिकॉर्ड डेट की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को कंपनी का स्टॉक 4% की बढ़त के साथ ₹707.3 पर ट्रेड कर रहा था। निवेशकों का मानना है कि डिमर्जर के बाद दोनों एंटिटी स्वतंत्र रूप से बेहतर ग्रोथ दिखा सकती हैं।
निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है यह डिमर्जर?
-
स्पष्ट बिजनेस स्ट्रक्चर: पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस अलग-अलग कंपनियों के रूप में काम करेंगे, जिससे रणनीति और संचालन ज्यादा स्पष्ट होगा।
-
बेहतर वैल्यू अनलॉक: निवेशकों को दोनों एंटिटी के शेयर मिलेंगे, जिससे वैल्यू क्रिएशन की संभावना बढ़ेगी।
-
जोखिम में विविधता: पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का प्रदर्शन अलग-अलग आंका जाएगा, जिससे निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो में संतुलन बनेगा।
